top of page
Search

7 common causes of stomach pain - 7 पेट दर्द के सामान्य कारण

  • Writer: acegastro seo
    acegastro seo
  • Jan 23, 2024
  • 1 min read

पेट दर्द क्या होता है (What is Stomach pain)


वातदोष के असंतुलित होने के कारण पेट में सुई या कील चुभोने की तरह दर्द होता है जिसको पेट दर्द (Pet dard) कहते है।


7 common causes of stomach pain - 7 पेट दर्द के सामान्य कारण
7 common causes of stomach pain - 7 पेट दर्द के सामान्य कारण



पेट दर्द होने के कारण (Causes of Stomach pain)

पेट दर्द (What is Stomach Pain) होने के पीछे बहुत तरह के कारण होते है,जैसे- खान-पान और जीवनशैली लेकिन इसके अलावा कुछ विशेष बीमारियों के कारण भी पेट में दर्द होता है। जैसे-

सामान्य कारण

  • ज्यादा भोजन करने से

  • ज्यादा पानी पीने से

  • तेल, मिर्च मसाला वाला खाना अधिक समय तक खाने से

  • गंदा (Impure) पानी पीने से

  • बाहर का खाना जैसे पिज्जा, बर्गर, आइसक्रीम, समौसा आदि ज्यादा खाने से

  • खाली पेट अधिक समय तक काम करने से

  • रात का बचा बासा खाना खाने से

  • महिलाओं में मासिक स्राव के समय(stomach pain in periods home remedies in hindi)

  • संक्रमिक (Infected) भोजन खाने से

  • अंकुरित दालों को ज्यादा खाने से

  • सूखा माँस (Dry meat) खाने से

  • खाना खाने के बाद ज्यादा तेज दौड़ने से

(ब) अन्य कारण

  • इरिटेबल बॉवल सिन्ड्रोम (आई.बी.एस.)

  • गैस समस्या (गैस्ट्रिक प्रॉबल्म)

  • गॉल स्टोन (Gallstone)

  • किडनी स्टोन (Kidney stone/Renal Calculai)

  • हर्निया  (Hernia)

  • एसीडिटी (Acidity)

  • इन्टेसटाइनल ओब्स्ट्रकसन (Intenetinal obstruction)

  • आत्रपुच्छ शोथ (Appendicitis)

  • यूरीनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन Urinary tract Infection (UTI))


यदि आप पेट दर्द का इलाज कराना चाहते हैं या इससे सम्बंधित किसी भी तरह की जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करें या आप हमसे व्हाट्सएप (+91 94620 67445) पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा आप हमारी सेवाओं के संबंध में हमें drsushil79@yahoo.com पर ईमेल भी कर सकते हैं। हमारी टीम जल्द से जल्द आपसे संपर्क करेगी। डॉ. सुशील कुमार जैन जयपुर के सर्वश्रेष्ठ गैस्ट्रो डॉक्टर (Best Gastro Doctor in Jaipur)


Comments


Sushil-Kumar-Jain (1) (1).jpg

About Me

ACE Gastro Clinic is an advanced and super-specialty clinic, where you get all types of treatment related to gastro and liver disease with a hundred percent success rate. Dr. Sushil Kumar Jain and his expert team provide the best and affordable treatments.

 

Read More

 

bottom of page